आदतों के अंधेरे में
आदमी इस तरह काट रहा है जीवन
ज्यों...-ज्यों चलता है लगता है कि
वह कोई स्लीपवॉकर्स का बिंब हो
सोये हुये चल रहा हो...
ये बिंब अहसास ही नहीं होने देते
कि हम क्या कर रहे हैं
सही अौर गलत के बीच,फिर भी
सत्य की आग सुलगती - चटकती रहती है
और लेने को बाध्य करती है
कई असंभवकारी निर्णय ऐसे...
मनसा वाचा कर्मणा तीनों का ही डिसेक्शन
विच्छेदन अब जरूरी है इनका
ताकि जमा हुई घुटन एक लक्ष्य दिखा सके
अंधेरों को कुहासे भरी ताप का दर्पण चाहिए
सचमुच आदमी को, हमको, अपने
अंदर भी तो झांकना चाहिए
इस अंधयात्रा का कोई पड़ाव तो होगा
जो बतायेगा कि किस माइलस्टोन
पर रुकना होगा इस आदमी को...
-अलकनंदा सिंह
आदमी इस तरह काट रहा है जीवन
ज्यों...-ज्यों चलता है लगता है कि
वह कोई स्लीपवॉकर्स का बिंब हो
सोये हुये चल रहा हो...
ये बिंब अहसास ही नहीं होने देते
कि हम क्या कर रहे हैं
सही अौर गलत के बीच,फिर भी
सत्य की आग सुलगती - चटकती रहती है
और लेने को बाध्य करती है
कई असंभवकारी निर्णय ऐसे...
मनसा वाचा कर्मणा तीनों का ही डिसेक्शन
विच्छेदन अब जरूरी है इनका
ताकि जमा हुई घुटन एक लक्ष्य दिखा सके
अंधेरों को कुहासे भरी ताप का दर्पण चाहिए
सचमुच आदमी को, हमको, अपने
अंदर भी तो झांकना चाहिए
इस अंधयात्रा का कोई पड़ाव तो होगा
जो बतायेगा कि किस माइलस्टोन
पर रुकना होगा इस आदमी को...
-अलकनंदा सिंह