जैसे ही मैंने नंबर देखा, मैंने उस फोन नंबर पर बात करने के लिए फोन उठाया...
फोन करते समय मुझे नहीं पता था कि वह लड़की है या महिला... लेकिन मुझे इतना जरूर पता था कि ट्रेनों में इस तरह लिखे गए फोन नंबर आमतौर पर महिलाओं के ही होते हैं, किसी लड़के या पुरुष के नहीं...
दूसरी तरफ से आवाज आई और पूछा- कौन है... आवाज बहुत घबराई हुई थी, दरअसल मैंने ट्रेन-टॉयलेट के दरवाजे के पीछे लिखे नंबर पर कॉल किया और पूछा- क्या आप रेणु जी बोल रही हैं..
उधर से डरी हुई आवाज में जवाब आया, "हाँ, लेकिन आप कौन हैं और आपको मेरा नंबर कहाँ से मिला?"
"दरअसल वो ट्रेन,,,,मेरा मतलब है कि उस ट्रेन के डिब्बे में किसी ने तुम्हारा नंबर तुम्हारे नाम के साथ लिख दिया है, हो सकता है वो तुम्हारा अच्छा दुश्मन हो या बुरा दोस्त, जो भी हो, मैं तुमसे कहना चाहता हूं कि हो सके तो ये नंबर बदलवा लो या फिर अच्छे जवाब के साथ तैयार रहो, वैसे अब तक जो भी कॉल आए हैं, आ गए हैं,,,, आज के बाद कोई नहीं आएगा क्योंकि मैंने ये नंबर ट्रेन के टॉयलेट से डिलीट कर दिया है।
रेणु जी, अब मैं फोन रखता हूँ, कृपया अपना ख्याल रखना।"
फिर उसने मुझसे कहा कि मैं नए अनजान नंबरों और उन पर गंदी और अश्लील बातों की वजह से बहुत परेशान थी, तुम जो भी हो, तुमने मेरी बहुत मदद की है क्योंकि मैं समझ नहीं पा रही थी कि ऐसे कॉल क्यों आ रहे हैं।
रेनू जी को फोन करने के उस कदम ने मुझे कुछ 'अच्छा' करने के लिए
नई दिशा दे दी और एक मुहिम मानकर मैंने सार्वजनिक जगहों पर लिखे ऐसे नंबर मिटाने शुरू कर दिए, ताकि कम से कम किसी की जान तो बच सके।
मैं मानता हूँ कि हम किसी बुराई की वजह नहीं हैं लेकिन हम किसी अच्छाई की वजह ज़रूर बन सकते हैं। मैं आप सभी से अनुरोध करता हूँ कि अगर आपको कहीं भी ऐसे नंबर और नाम दिखें तो उन्हें तुरंत डिलीट कर दें ताकि आप किसी की बहन-बेटियों को अनजान खतरों से बचा सकें।
अगर लाखों लोग एक साथ मिलकर किसी एक व्यक्ति का साथ दें तो हालात जल्दी बदलने लगेंगे।
बाय- स्टूडेंट ऑफ सोशल कॉज
सहमत
ReplyDeleteबहुत जरुरी,सकारात्मक, जागरूक संदेश।
ReplyDeleteहमारी एक छोटी पहल समाज के बदलाव का बडा
कारण बन सकती है।
सस्नेह।
सादर।
-----
जी नमस्ते,
आपकी लिखी रचना शुक्रवार २८ मार्च २०२५ के लिए साझा की गयी है
पांच लिंकों का आनंद पर...
आप भी सादर आमंत्रित हैं।
सादर
धन्यवाद।
समाज में सकारात्मक जागरूकता के लिए ऐसे संदेश महत्वपूर्ण हैं ।बहुत सुन्दर पोस्ट । सादर नमस्कार अलकनन्दा जी!
ReplyDeleteबहुत सुंदर ,जागरूकता बढाता हुई ,संदेशात्मक पोस्ट!
ReplyDeleteअच्छी कहानी
ReplyDelete